Skip to content Skip to sidebar Skip to footer

Janam Praman Patra Form Download Pdf

UP Birth Certificate Application Form PDF DOWNLOAD: इस प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने का लिंक निचे दे रहा रहा हूँ आप चाहे तो यही फॉर्म आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है.

Form Preview

UP Birth Certificate form pdf in hindi – Overview
Name of PDF UP Birth Certificate application form
inLanguage उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म
Name of Department E SATHI UP
Launched by By the State government
Beneficiaries UP Citizens
Major Benefit Everyone can get their Birth Certificate made
PDF Objective Application for Birth Certificate
PDF under State Government
Name of State Uttar Pradesh
Post Category PDF
Official Website https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/
Important Links
Event Links
PDF DOWNLOAD Click Here
Official Website Click Here
Published on 26/12/2020
Update on 26/12/2020

ध्यान दे;-

फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद जन्म प्रमाण पत्र के बारे में कुछ आवश्यक जानकरी भी आपको पता होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए , आप यह लेख पढ़ सकते है.

UP Birth Certificate Application Form PDF को डाउनलोड करने के बाद क्या करे ?

उम्मीद करता हूँ की आपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर ही लिया होगा अगर नही किया है तो कर लेंगे. मेरे प्रिय पाठको जन्म प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के उपरान्त आप इसका प्रिंट आउट निकाल ले उसके बाद फॉर्म में भी पूछी गई सभी जानकरियो को ध्यानपूर्वक भर ले. फॉर्म को भरते समय ध्यान रखे कोई गलती न हों.

 फॉर्म को भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेज को संलग्न कर ले उसके  के बाद फॉर्म को ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करवा दे यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करते है तो और यदि शहरी क्षेत्र में निवास करते है तो स्थानीय नगर निकाय में जमा करवा दे.

यदि सम्बंधित आधिकारियों के जाँच के बाद सभी जानकारी सही पाई जाती है तो आय प्रमाण पत्र बना दिया जायेंगा.और फॉर्म को जमा करवाते समय ध्यान रखे की सभी जानकारी सही है की नही जिससे प्रमाण पत्र को बनने में कोई समस्या न आये.

UP Birth Certificate बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

यदि आप उत्तरप्रदेश के निवासी है और आप जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की सोच रहे है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए :-

  • आवेदन पत्र ( Application Form PDF )
  • हॉस्पिटल की रसीद जिस हॉस्पिटल में बच्चे ने जन्म लिया है
  • माता- पिता का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, राशन इत्यादि
  • शपथ पत्र ( Affidavit) यदि आप एक वर्ष बाद जन्म प्रमाण पत्र बनवाने जा रहे है तो

ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज आपके पास होने चाहिए अगर नही है तो आवेदन करने से पहले बनवा ले उसके बाद ही आवेदन करे.

जन्म प्रमाण पत्र बनने में कितने दिन लगते है:-

UP Birth Certificate application form pdf

इस प्रमाण पत्र को बनने में करीब २१ दिन का समय लग जाता है. जिस दिन आप आवेदन फॉर्म जमा करते है उस दिन के बाद से आधिकतम २१ दिन का समय लगता है.

UP Birth Certificate Application Fees

 Birth Registration Act.1969 के अनुसार शिशु के पैदा होने के 21 दिन के भीतर ही जन्म पंजीकरण करवाना आवश्यक है. यदि आप 21 दिन के भीतर ही पंजीकरण करवाते है तो आपको कोई सेवा शुल्क नही देना पड़ेगा, परन्तु अगर आप २१ दिन के पश्चात पंजीकरण करवाते है तो आपको निम्नलिखित सेवा शुल्क देना पड़ सकता है:-

  • यदि 21 दिन से 30 दिन के बीच पंजीकरण करवाते है तो 2 रुपये विलंब शुल्क देने पड़ेगा.
  • 30 दिन से 1 साल के बीच अगर पंजीकरण करवाते है तो आपको 5 रूपए विलंब शुल्क देना पड़ेगा..
  • 1 साल से ज्यादा होने जाने पर आपको प्रथम श्रेणी के मैजिस्ट्रेट या प्रेसिडेंसी मैजिस्ट्रेट के अनुमति के बाद 10 रूपए विलंब शुल्क देने पड़ेगा
  • हर राज्य में यह विलम्ब शुल्क अलग अलग हों सकता है

उम्मीद करता हूँ मेरे प्रिय पाठको आपको उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म PDF | Birth Certificate UP [Form PDF Download] कर लिया होगा और आपको इससे सम्बंधित सभी जानकारी आपको समझ आ गई होगी.

फिर भी आपको अगर कुछ समझ नही आया या फिर आप किसी और पीडीऍफ़ फॉर्म के बारे में जानना चाहते है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है मैं जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने का प्रयास करूँगा.

यदि आपके पास कोई सुझाव है तो भी आपका स्वागत है कमेंट बॉक्स में, मैं आपके सुझाव का इंतिजार करूँगा.

हमारे http://applicationformpdfdownload.com/ इस वेबसाइट के माध्यम से सिर्फ लोगो तक सरकारी योजनाओ के पीडीऍफ़ फॉर्म और उससे जुड़ी जानकारी दी जाती है. यह कोई आधिकारिक साईट नही है.

Source: http://applicationformpdfdownload.com/up-birth-certificate-application-form-pdf/

Posted by: nicolascontee0198037.blogspot.com

Post a Comment for "Janam Praman Patra Form Download Pdf"